प्रधानाचार्य की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या
अगर उस दिन छपिया थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज यह घटना मेरे यहां ना होती. मेरे यहां 2 तारीख को शादी थी और कल खाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां खाना खा करके दिनेश यादव हमारे घर के ही लोगों के साथ सोने के लिए गए थे जहां रात में गोली मारी गई है. वहीं पूरे मामले को लेकर के गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि छपिया थाना थाने की पुलिस को रात में 1:00 बजे सूचना मिली कि चांदास्ती गांव एक युवक को सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज प्रचार के लिए परिजनों द्वारा स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई है.
सूचना पर तत्काल छपिया थाना अध्यक्ष द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ और उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता करके पूरे मामले की जानकारी ली गई. मृतक दिनेश कुमार यादव अपने मामा के यहां आयोजित कार्यक्रम में आए हुए थे और सोने के लिए अपने मां की दुकान पर बरामदे में लेटे हुए थे. रात में दो नामजद आरोपियों द्वारा सिर में सटाकर के गोली मार दी गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.