Search
Close this search box.

विष्णुपुर डीहा में सेविका चयन हेतु विशेष आमसभा में हो हंगामा 

 

विष्णुपुर डीहा में सेविका चयन हेतु विशेष आमसभा में हो हंगामा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित विष्णुपुर डीहा ग्राम के वार्ड3में आंगनवाड़ी केंद्र138 पर आंगनवाड़ी सेविका बहाली हेतु आयोजित विशेष आम सभा का आयोजन सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा के आकाश चौधरी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सिंघिया प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नलिनी कांत के अध्यक्षता में शुरू किया गया परंतु लगभग तीन घंटे तक आमसभा बैठक की कारवाई चली थी वहा उपस्थित लोगो ने उक्त बैठक में बढ़चढ़ कर उपस्थित तो हुए लेकिन बैठक पंजी पर दसखत निसान करने से इंकार किया जिस कारण बैठक का कोरम पूरा नहीं हो पाया । उन लोगो का यह मांग था की नए सिरे से विज्ञापन निकालकर सेविका बहाली किया जाय यह 4वर्ष पुराना है इसलिए पुराना विज्ञापन पर बहाल किए जाने से बहुत लोग आवेदन करने से वंचित हो रहा है।

जब बैठक में उपस्थित महिला सुपरवाइजर राधा कुमारी ने रूम में बैठकर उपस्थित लोगो से निसान लगवा रही थी तो कुछ लोगो ने काफी हो हंगामा करने लगा की दूसरे वार्ड के लोगो से फर्जी निसान दस्खत ली जा रही है ।उक्त आमसभा में लोगो ने काफी अक्रोषित होकर हो हंगामा किया खासकर महिला लोगो ने बहुत ज्यादा कोधित हो गई थी जिस कारण विधि व्यवस्था कंट्रोल करने में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया अंत में स्थिति और उग्र होते देखकर एक महिला पुलिस पदाधिकारी दीप शिखा सिन्हा और कई पुलिस बल आम सभा स्थल पर पहुंची फिर भी स्थिति बेकाबू ही रहा।तब जाकर सेविका का बिना चयन किए ही प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और महिला सुपरवाइजर राधा कुमारी को वापस लौटना पड़ गया।वही उपस्थिति मजिस्ट्रेट ने बताया की पर्याप्त महिला पुलिस बल को रहने पर ही यहां पर विशेष आमसभा करना संभव होगा। सो सेविका का चयन नही हो सका है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment