Search
Close this search box.

कलश शोभा यात्रा के साथ स्टयाम यज्ञ का हुआ आयोजन।

कलश शोभा यात्रा के साथ स्टयाम यज्ञ का हुआ आयोजन।
355 कन्याओं ने शोभा यात्रा में हुई शामिल ।
मुकेश कुमार
बिथान / समस्तीपुर
बिथान प्रखंड के श्री श्री 108 शिव हनुमान मंदिर कराची के प्रांगण में महा शिवरात्री के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि राकेश कुमार तथा तवलावादक टीपू लाल के द्वारा 1100 ग्यारह सौ दीप जलाकर भव्य दीप यज्ञ किया गया । दीप यज्ञ का मुख्य व्रती राजकुमार यादव एवम् धर्म पत्नी ममता देवी थी । राकेश कुमार के द्वारा गुरु जी का संदेश जनजन तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया गया। एवम् शंकर भगवान के दाम्पत्य जीवन के बाड़े बारे में बताया गया। सभी माताएं बहनें को आत्मनिर्भर बनाने तथा नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए स्वाध्याय एवम् सत्यसंग के लिए संकल्प दिलाया गया।
फिर आज 355 कुमारी कन्याओं के द्वारा करेह नदी से जल भरकर मंदिर परिसर में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि राकेश कुमार के द्वारा मंत्रोचारण के साथ कलश स्थापना कर कलश पूजा अर्चना किया। तथा इसी बीच में शांतिकुंज के प्रतिनिधि को पाग चादर फुल एवम् माला से सम्मानित किया गया । तथा चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह उप प्रमुख बिथान , गजेन्द्र प्रसाद मुखिया ग्राम पंचायत राज कराची, शत्रुघ्न प्रसाद महतो पूर्व जिला परिषद सदस्य सेवानिवृत शिक्षक राम पुकार मुखिया, रामबहादुर मुखिया रामसुधारी यादव समाजसेवी बरहमदेव ब्र हमदेव यादव रामकृष्ण सिंह पत्रकार मुकेश कुमार ,तथा मध्य वि0 बिथान के शिक्षिका शिवांगी यादव रिया मंडल चुलबुल कुमारी साथ ही साथ स्वच्छता कर्मी को सम्मानित किया गया। कलश पूजा के उपरांत पंडित रामुदगार झा के द्वारा अस्टयाम यज्ञ शुरू किया गया । मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी रामनंदन दास नथुनी दास संजय कुमार वियोग शिक्षक , महेश्वर पंडित शिक्षक राजेश कुमार शिक्षक आलोंसर योगेन्द्र कुमार , छब्बु यादव रोहित पंडित , विकेश कुमार विवेकानंद कुमार रामचन्द्र मुखिया मनोज सिंह , बिरजू पंडित शशिकांत नीरज लक्ष्मी मुखिया धीरज पंडित बरहमदेव पंडित प्रदीप यादव राधुराई मुखिया फौदार मुखिया शिवजी मुखिया पुनो मुखिया उपेन्द्र सिंह, मुस्कान कुमारी 5गुड़िया कुमारी चंदनी कुमारी संजू कुमारी नेहा कुमारी शांति कुमारी एवम् ग्राम के सभी समाज का संयोग सराहनीय रहा

pnews
Author: pnews

Leave a Comment