लेरझाघाट के पुलिस को मिली सफलता विदेशी शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के लरझाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है एक शराब कारोबारी को बाइक समेत12 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त शराब कारोबारी की पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के बहोरबा ग्राम के उपेंद्र यादव के पुत्र राधेश्याम यादव के रूप में किया गया है।मामले की पुष्टि समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने किया है
Author: pnews
Post Views: 595