Search
Close this search box.

सिंघिया में बूथों का जांच किए SDO और SDPO

सिंघिया में बूथों का जांच किए SDO और SDPO

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत लिलहौल पंचायत स्थित लिल्हौल गोरियारी फुलहरा अकोना माहे टारा समेट कई बूथों का जांच रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने की है उन्होंने बूथों पर खासकर बिजली पानी शौचालय आने जाने के रास्ते के मामले को लेकर जांच पड़ताल कर उपस्थित प्रधानाध्यापको को कई दिसा निर्देश दिए है और फुलहरा में दरभंगा समस्तीपुर के बीच सीमा स्थल का भौतिक निरीक्षण कर फुलहरा कन्या विद्यालय के समीप लगाए गए बेरिकेट को हटाकर गैस गोदाम के समीप बेरिकेट लगवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष को दिए है मौके पर थाना अध्यक्ष विशाल सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर अंजेष कुमार मनोज साफी मौजूद थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment