अब सिंघिया में शराब कारोबारी को खैर नही
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी को अब खैर नही रहेगा जिन जिन लोगो के घर से शराब बरामद किया गया या जिनके खेत से बरामद किया गया है उनलोगों के घर और खेत का नीलामी की जायेगी जैसे गाड़ी का नीलामी होता है।इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताये की नीलामी करने के लिये शराब पकड़ाए घर खेत के खाता खेसरा और चौहदी लिखकर वरीय पदाधिकारी एवं न्यायालय में समर्पित कर दिया गया है जल्द ही नीलाम के आदेश मिलने पर नीलाम की जायेगी जिसमे शराब कारोबारी एवं उसके सगे संबंधित खरीदार नही कर सकते है कोई अन्य आदमी ही उक्त नीलामी ले सकते है
Author: pnews
Post Views: 1,504