Search
Close this search box.

बिहार के गृह विभाग के सचिव बने आईएएस प्रत्यय अमृत

बिहार के गृह विभाग के सचिव बने आईएएस प्रत्यय अमृत

 

निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद बिहार सहित छह राज्यों में नये गृह सचिव तैनात किये गये हैं. बिहार में 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत नये गृह सचिव होंगे. जिसको लेकर अभी सूचना जारी कर दी गई है.

प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी
बिहार के गोपालगंज जिले में जन्म लेने वाले प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में जैसे रोड कनेक्टिविटी और विद्युत आपूर्ति जैसी अहम जिम्मेदारी संभाली है. हाल ही में जब बिहार कोरोना महामारी की चपेट में था, तब राज्य सरकार में आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं प्रत्यय अमृत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी बताए जाते हैं.

चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ हटाए गए
इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ हटा दिए गए थे. प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके है. वे ऊर्जा विभाग के भी बड़े अधिकारी रह चुके हैं.

नीतीश कुमार के काफी खास है आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत
आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास बताए जा रहे है. बिहार में 40 सीटों पर 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. बीते दिन यानी 19 अप्रैल से पहला फेज शुरू हो गया है, जिसमें 4 सीटों पर चुनाव हुआ है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब प्रत्यय अमृत को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment