Search
Close this search box.

बिथान प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ किया गया गठित।

बिथान प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ किया गया गठित।
मुकेश कुमार
बिथान / समस्तीपुर
प्रभारी प्रधानाध्यापक पर दंड अधिरोपित करते हुए संचायात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर लगाई गई रोक।

समस्तीपुर(बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार बादल के विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए उन पर दंड अधिरोपित कर संचायात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। बताया जाता है की इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के पत्रांक 2489 दिनांक 24 अगस्त 2023 के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना,समस्तीपुर को जांच संचालन पदाधिकारी एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिथान को उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया था। इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, समस्तीपुर के पत्रांक 1729 दिनांक 12 दिसंबर 2023 द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया था। उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्री बादल, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा,प्रखंड बिथान के विरुद्ध आरोप प्रमाणित होने के कारण बिहार जिला परिषद माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा( नियुक्ति,प्रोन्नति,स्थानांतरण,अनुशासनिक कारवाई एवम सेवा शर्त) नियमावली 2020 के कंडिका 20 के आलोक में उनपर दंड अधिरोपित करते हुए संचायात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। उक्त आदेश में अध्यक्ष जिला परिषद का अनुमोदन प्राप्त है। उक्त कारवाई की जानकारी उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सदस्य सचिव जिला परिषद समस्तीपुर के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र ज्ञापांक 66/समस्तीपुर दिनांक14 मार्च 2024 से मिली है।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment