Search
Close this search box.

हसनपुर थाना परिसर में होली के त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक*

*समस्तीपुर : हसनपुर थाना परिसर में होली के त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक*

 

समस्तीपुर : हसनपुर थाना परिसर में शुक्रवार को होली व रमजान एवं लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष निशा भारती की अध्यक्षता में की गई । जिसमें होली व रमाजन को मद्देनजर रखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई । इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी । बैठक के दौरान थानाध्यक्ष निशा भारती ने कहा की त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी । हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा । इसलिए सभी त्योहारों को मिल जुलकर भाईचारा के साथ मनाएं । अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो शीघ्र ही पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके । लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं चुनाव में गड़बड़ी करने वाले एवं मतदाताओं को शराब परोसने पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी । साथ ही बीडीओ जयकिशन ने कहा कि त्योहारों पर ऐसी कोई भी परंपरा नही डाली जाए जिससे की प्रशासन को सख्ती करनी पड़े । मौके पर भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील किया कि होली पर्व शान्ति व्यवस्था के साथ मनाने की आग्रह किया । बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन, थाना प्रभारी निशा भारती, एसआई रमेश कुमार, भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव, मरांची उजागर के पूर्व मुखिया शिव चन्द्र यादव, पूर्व जिला पार्षद शम्भू भुषण यादव, मुखिया कैलाश महतो, मुखिया रणवीर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ झा, परिदह पंचायत के पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव, रामचंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य किशन यादव सहित सरपंच व जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment