Search
Close this search box.

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद- ए -आजम भगत सिंह

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद- ए -आजम भगत सिंह

रोसडा़:- स्थानीय सीपीआई कार्यालय में यूथ आइकॉन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामबाबू यादव कर रहे थे। वही इस मौके पर मौजूद अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने कहा कि जिसके शासन में सूरज नहीं डूबता था उस ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अपने देश की आजादी के लिए हिम्मत के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया और हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए वहीं वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान ने कहा कि भगत सिंह यूथ आइकॉन है वह देश के दिलों में बसते हैं वहीं कुमार गौरव ने कहा कि भगत सिंह लेनिन को अपना आदर्श मानते थे और एक ऐसा समाज का स्थापना चाहते थे जहां सर्वहारा वर्ग का राज्य कायम हो और स्थानीय जनप्रतिनिधि से रोसड़ा में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का मांग किया, वहीं मौजूद लोगों ने भगत सिंह के सपनों का समाजवादी राज स्थापना करने का संकल्प लिया ।मौके पर सईद अंसारी, राम चंद्र यादव, नागेंद्र महतो, जावेद आलम , रामबाबू राऊत, दिनेश शाह ,सोहन प्रसाद दामोदर सदा ,अमरनाथ भारती निषाद अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment