Search
Close this search box.

बिहार की इतनी सीटों की तस्वीर हुई साफ, देखिए NDA और INDIA से कौन होगा आमने-सामने?

बिहार की इतनी सीटों की तस्वीर हुई साफ, देखिए NDA और INDIA से कौन होगा आमने-सामने?

https://youtube.com/shorts/DwkfiB7WaiY?feature=share

सिंबल दिया गया है. पिछले चुनाव में गिरिधारी यादव ने 4,77,788 वोट पाकर जीत हासिल की थी. वहीं, राजद के जय प्रकाश नारायण यादव 2,77,256 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे.

3. मुंगेर लोकसभा सीट- मुंगेर में जेडीयू की ओर से एक बार फिर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को मैदान में उतारा गया है. पिछले चुनाव में ललन सिंह ने कांग्रेस की नीलम देवी को 1,67,937 वोटों के भारी अंतर से हराया था. उस चुनाव में ललन सिंह को 5,28,762 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस की नीलम देवी को 3,60,825 वोट प्राप्त हुए थे. महागठबंधन में इस सीट पर कांग्रेस अपना दावा कर रही थी, लेकिन लालू यादव ने इस बार बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता कुमारी को सिंबल दिया है.

जेडीयू उम्मीदवारों की लिस्ट

भागलपुर से अजय कुमार मंडल
बांका- गिरधारी यादव
गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन
जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा- कौशलेंद्र
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार
शिवहर- लवली आनंद
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
सिवान- विजयलक्ष्मी कुशवाहा
किशनगंज- मुजाहिद आलम
राजद से किसे सिंबल मिला

गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत
नवादा से श्रवण कुशवाहा
औरंगाबाद से अभय कुशवाहा
जमुई से अर्चना रविदास
बांका से जय प्रकाश नारायण यादव
मुंगेर से अशोक महतो की पत्नी अनिता कुमारी
पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी मीसा भारती
जहानाबाद से सुरेंद्र यादव
बक्सर से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंग सिंह के बेटे सुधाकर सिंह
उजियारपुर से पूर्व मंत्री आलोक मेहता

pnews
Author: pnews

Leave a Comment