अगरौल मे टेंकर की ठोकर लगने से एक बाइक चालक घायल, DMCH रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया रोसडा मुख्य सडक मार्ग SH88 पर अगरौल के समीप टेंकऱ की ठोकर लगने से एक बाइक चालक घायल हो गया है जिसे वहां के स्थानीय लोगों मुरारी झा और जय प्रकाश सिंह ने आनन फानन मे उक्त घायल व्यक्ति को इरिक्सा पर बैठाकर सिंघिया पी एच सी मे इलाज करवाने के लिए एडमिट करवाए जहाँ उपस्थित डॉक्टर अविनाश तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद DMCH रेफर कर दिए है उक्त घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के परहट ग्राम के श्री लाल यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप मे किया गया है। वही स्थानीय लोगों के सहयोग से धक्का मार कर भाग रहे टेंकर को हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा मे पकड़ लिया तथा सिंघिया पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुँच कर धक्का मारने वाले गाड़ी को जप्त करते हुए चालक को भी हिरासत मे ले लिया है घटना के बारे मे बताया गया की रंजीत यादव रोसडा की ओर से आ रहा था वही टेंकर वाले सिंघिया की तरफ से रोसरा तेज गति से जा रहा था। जिससे बाइक चालक को धक्का मार दिया था