Search
Close this search box.

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में नौवां स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया दिव्या ने 

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में नौवां स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया दिव्या ने

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में नौवां स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रौशन करने वाली समस्तीपुर जिले के हकीमाबाद पंचायत की छात्रा दिव्या को आज मंगलवार को स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पाग, चादर, बुके तथा कलम प्रदान कर सम्मानित किया l उन्होंने कहा कि इस स्वर्णिम सफलता के लिए दिव्या को बधाई और शुभकामनाएं l आपको यह उपलब्धि हासिल करते हुए और इस तरह की अद्भुत प्रशंसाएं हासिल करते हुए देखकर मुझे वास्तव में खुशी हो रही है। समस्तीपुर को अपनी बेटी दिव्या पर नाज है l मैं कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी सफलता प्राप्त करते रहें। यह परिणाम आपकी श्रेष्ठ योग्यता साबित करता है l इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का फल हमेशा मिलता है l आपने अपनी शिक्षा के लिए लगन से मेहनत की है, और इसलिए परिणाम यहाँ हैं l आप उच्चतम अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं. बहुत खूब l  उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी यह सफलता दूसरे छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा देगी।  आप निरंतर, दृढ़ संकल्पित होकर आगे भी सफल हो और समस्तीपुर जिला का नाम रोशन करते रहो यही मेरी शुभकामनाएं है। मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि सह जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, हकीमाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार राय, दिव्या के दादा रेलवे के पूर्व टीटीई मदन लाल राय, पिता मनोज कुमार, माँ रीना देवी , पूर्व मुखिया चन्दन कुमार , समाजसेवी नीतीश कुमार ,अशर्फी राय,बिदेश्वर राय, रामाशीष राय, नगीना राय, रितेश कुमार पिंकू , बिट्टू रजक, उप सरपंच शम्भू राम, कामेश्वर राय, विक्कू कुमार , प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , रवि आनंद, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , दीपक यादव , अमित कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment