सिंघिया के बिजली उपभोगता परेशान है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत श्रीपुर मौआन के बिजली उपभोगता राम ललित पासवान बिजली की समस्या को लेकर काफी परेशान है उन्होंने बताया की बिजली बिल निकालने वाले मासूम को 6500रुपिया दिया परंतु वे बिल जमा नहीं किया जिस कारण ब्याज बढ़ रहा है वही बिजली विभाग के कर्मी लाइन काट देने का धमकी दे रहा है और मैं जब भी सिंघिया बिजली विभाग में अपनी समस्या को लेकर आता हूं तो कनीय अभियंता नही मिलते है।बराबर अनुपस्थित ही रहा करते है ।
Author: pnews
Post Views: 307