Search
Close this search box.

पत्रकार के आड़ में सिंघिया में अवैध शराब का गोरख धंधा फल फूल रहा

पत्रकार के आड़ में सिंघिया में अवैध शराब का गोरख धंधा फल फूल रहा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड सह नगर पंचायत में पत्रकार रामा नंद साहू के संरक्षक और आड़ में शराब का गोरख धंधा फल फूल रहा है ।जिसका भंडाफोड़ किया रोसड़ा के पुलिस पदाधिकारी ने।सूत्रों से जानकारी मिली रही है बहुत दिनो से यह शराब का गोरख धंधा फल फूल रहा था । यहां पर सैंया भेल कोतवाल फिर डर काहे का ? जैसी कहावत चरितार्थ है , चौधरी साहू के पुत्र शिव कुमार साहू का सहोदर भाई रामा नंद साहू ने  पत्रकार बन कर दामन थाम लिया कहने को तो वे पेसे से पत्रकार बन गया लेकिन टेंपू ई रिक्सा पर ड्राइवरी किया करता है तो फिर डर काहे का हो गया।इसका भाई निर्भीक होकर अवैध शराब का कारोबारी करने लगा।चुकी परिवार में पत्रकार होने पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी भी इसके घर छापेमारी करने में परहेज बरतने का काम किया जिस मजबूरी का फायदा ये लोग उठाकर गोरख धंधा करने में पीछे नहीं हटे जिसका नतीजा अब देखने को मिला है ।जिस घटना का पर्दाफाश रोसड़ा के पुलिस पदाधिकारी ने करके एक मिसाल कायम कर दिया इस प्रकार का गलत काम करने के लिए अब और किसी को सोचना पड़ेगा की गलत काम करने वाले को हर्ष क्या ।बदनामी के सिवा कुछ नहीं मिलता चाहे जितना भी रुपिया कमा लो मगर समाज से लेकर कानून के नजर तक प्रतिष्ठा धूमिल हो जाता है।बताते चले की उक्त पत्रकार रामानंद साहू और शिव कुमार साहू के विरुद्ध सिंघिया थाने में कांड संख्या167/21 दफा 307,324,323,341,354,504,427,380,दर्ज है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment