Search
Close this search box.

ईद का पर्व हुआ संपन्न ईदगाह में देखा गया खुशी का माहोल

ईद का पर्व हुआ संपन्न ईदगाह में देखा गया खुशी का माहोल

एक दूसरे को कहा मुबारक झूम उठा ईदगाह कहा अल्लाह का शुक्र है ।

बिथान / समस्तीपुर

बिथान – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में मुस्लिम समुदाई के लोग हर्षोलाश के साथ मनाया ईद का पर्व । इस मौके पर ईदगाहों में एकत्रित हो कर मौलाना के द्वारा नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। ईद पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी। लोगों ने नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद एक दूसरे प्रेम पूर्वक दिए । इस मौके पर बिथान प्रखंड के विभिन्न गावों के ईदगाह में ईद की नमाज 7:30 से 8 बजे के बिच अदा की गई। जिसमें बिथान ईदगाग में ईमाम अब्दुल मालिक, मो0 महफूज आलम बराही ईदगाह में सुबह 7:30 बजे मौलाना मोo वसीम साहब के नेतृत्व में नमाज अदा कराई गई वहीं बरदौनी ईदगाह में मुफ़्ती मोo इम्तियाज़ साहब, मनोरवा ईदगाह में मौलाना मोo रिजवान साहब, सलहा बुजुर्ग चिरोटना ईदगाह में हाजी मौलाना हुसैन साहब, बेलाही मस्जिद में इमाम मौलाना मोo मुस्ताक साहब, उजान बड़ी मस्जिद में मौलाना मोo जकी अहमद साहब, लाध कपसिया ईदगाह में मौलाना अब्दुल खालिक साहब, उजान छोटी मस्जिद में मुफ़्ती मासूम साहब, टेकवाजपुर ईदगाह में मौलाना मोहसिन साहब, बेलोन में मौलाना जीबरइल साहब, ठठेरवा में हाफिज मोo समील्लाह साहब के नेतृत्व में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी एवं अपने हैसियत के मुताबिक गरीबों को दान भी दिया। नमाज अदा के पहले मस्जिदों के इमाम ने कहा कि इस मुबारक महीने में खुदा अपने बंदों को बहुत ज्यादा नवाजता है। साथ ही साथ उसके दुआओं को आसानी से कबूलता भी है। थाना क्षेत्र के सभी गाँव के ईदगाहो पर प्रशासनिक निगरानी में ईद की नमाज अदा की गई। सभी चयनित स्थलों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी और पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। सुबह से ही लोग नए वस्त्र धारण कर एक दूसरे से गले मिल एक दूसरे को बधाई देते दिखे। इस मौके पर सभी वरीय पदाधिकारी एवं बिथान थाना के सभी पदाधिकारी जगह जगह पर निगरानी करते दिखाई दिए । उपस्थित मो0 एजाजुल , मो0 आलमगीर, मो0 मुस्तकिम, मो0 किस्मत आलम, साबुल नदाफ आजाद ,हाजी काशीम समेत सैकड़ो की संख्या में सभी इदगाह में उपस्थित थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment