सिंघिया में चाचा ने मारपीट कर रिश्ते को किया कलंकित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया बाजार में अपने ही रिश्ता को कलंकित कर मारपीट किया गया है रिश्ते के भतीजे बैजू मंडल ने बताया की अपना चाचा मनोज मंडल ने जमीन का कागज मांग किया जबकि मेरे पास में जमीन का कोई भी कागज नही है जब मैं छोटा था तब ही मेरे माथे पर से पिता का साया उठ गया और मैं अपनी मां और पत्नी के साथ रह रहा हु लेकिन मेरे चाचा उसका पुत्र और उसकी पत्नी चाची ने मेरे साथ और मेरे विधवा मां तथा 7महीना के गर्भवती पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट किया जब इस घटना की जानकारी सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को दिया तो उनके निर्देश पर सिंघिया थाने के अपर थाना अध्यक्ष दीप शिखा और पुलिस पदाधिकारी परशुराम सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल मेरी मां पत्नी और मुझे इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाए है जहा उपस्थित डॉक्टर मो जावेद अंसारी ने प्राथमिक उपचार किए तथा पत्नी और मां की स्थिति गंभीर रहने पर DMCH रेफर कर दिए है।मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी परशुराम सिंह ने बताया की फिलहाल मारपीट करने वाले सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है पुलिस अनुसंधान कर रही है