Search
Close this search box.

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु संत कबीर महाविद्यालय में दिनांक 4 अप्रैल से चल रहे प्रशिक्षण के सातवें दिन

 


लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु संत कबीर महाविद्यालय में दिनांक 4 अप्रैल से चल रहे प्रशिक्षण के सातवें दिन आज जिले के कुल 3057 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने हेतु प्रथम पाली में 1199 एवं द्वितीय पाली में 1198 कुल 2397 तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में कराया गया।

इस प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया ।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय मतदान पदाधिकारी सी० यू० (कंट्रोल यूनिट) के प्रभारी होंगे तथा वे पीठासीन पदाधिकारी के पास बैठेंगे। मतदान केन्द्र पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी के द्वारा मतदाता को पर्ची जारी करने के उपरांत मतदाता तृतीय मतदान अधिकारी के पास पहुंचते है जहां वे सर्वप्रथम द्वितीय मतदान अधिकारी के द्वारा मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगाई गई अमिट स्याही के चिन्ह की जांच करेंगे और मतदाता पर्ची को मतदाता से प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।सी०यू० के बैलेट बटन को दबाकर बी०यू० ( बैलेट यूनिट ) को वोट के लिए तैयार करेंगे और संबंधित मतदाता को अपना मत डालने के लिए मतदान कक्ष में भेजेंगे साथ ही मतदान कक्ष से मतदाता के वापस लौटने पर उसके बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगी अमिट स्याही की जांच एक बार पुनः करेंगे।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षु मतदान अधिकारियों से ईवीएम का हैंड्स आन ट्रेनिंग भी कराया गया।

प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, डीपीओ योजना एवं लेखा योजना नितेश कुमार,प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा, तथा जिला मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर, राजेश कुमार,मनीष चन्द्र प्रसाद,चन्दन कुमार ,कपिलेश्वर प्रसाद सिंह,अनुपम कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, एजाज अहमद अंसारी, चन्द्र भूषण शर्मा, रामानुज कुमार, तनवीर आलम, राकेश कुमार,जय कुमार, संजीव कुमार, हरिनारायण राम सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment