Search
Close this search box.

गैराज में अचानक लगी भीषण आग, लाखों की कार जलकर राख

गैराज में अचानक लगी भीषण आग, लाखों की कार जलकर राख

 

राजधानी पटना के बिहटा स्थित रामनगर के पास आग का तांडव देखने को मिला. जहां बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देर रात एक मिनी कार गैरेज में अचानक आग लग गई.आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते गैराज में लगी आधा दर्जन से अधिक कारों को आग ने अपने कब्जे में ले लिया.

आगजनी की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और गैराज मालिक ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आग की लपटें तेज होने के कारण सभी को पीछे हटना पड़ा. तत्पश्चात लोगों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. आग लगी की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक लाखों रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी.

बताया जा रहा है कि बीती रात को गैराज मालिक विजय कुमार हर रोज की तरह दुकान को बंद कर घर चले गए थे. देर रात करीब दो बजे अचानक सूचना मिला की गैराज में आग लग गई है. इस सूचना पर पीड़ित व्यक्ति गैराज पर पहुंच देखा तो आग का नजारा देख कर दंग रह गया
घटना के संबंध में कार गैरेज मालिक विजय कुमार ने बताया की बीते रात को सूचना मिला की मेरे कार गैरेज में आग लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. जिसके बाद देखा कि तकरीबन गेराज में आग लगी है. बगल में मैरिज हॉल है और शादी चल रही थी और दरवाजा लगा हुआ था. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल को दी गई और आग पर काबू पाया गया. इस घटना में तकरीबन 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. सभी कार ग्राहक थे जो कुछ बनने के लिए आए हुए थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment