लखीसराय में ट्रक के कुचलने से 4 की दर्दनाक मौत
बिहार के लखीसराय जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एनएच-80 पर एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार पांच लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे. ये घटना मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एनएच 80 हैवतगंज के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर कुछ लोगों को जख्मी पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना का शिकार हुए सभी लोगों की शिनाख्त हो चुकी है. घटना में मरने वाले दो लोग नव टोलिया साध बाबा स्थान के रहने वाले हैं. जबकि एक मृतक भवानीपुर और एक मुंगेर जिला का रहने वाला है. घायल युवक भी भवानीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान
1. पुग्गी यादव (22), पिता खुशीलाल यादव, नव टोलिया साध बाबा स्थान, मृतक
2. लक्ष्मी महतो (45), पिता आशिक महतो, नव टोलिया साध बाबा स्थान, मृतक
3. मनीष कुमार (22), पिता सहेन्द्र महतो, भवानीपुर मृतक
4. कुणाल कुमार (16), पिता अजय शर्मा, मिर्जापुर मुंगेर, मृतक
5. सूरज कुमार, पिता अजय कुमार, भवानीपुर घायल