लंदन के इस आलीशान होटल में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
जनवरी में मुंबई में सगाई, मार्च में जामनगर में प्री वेंडिंग के बाद अब जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सात फेरे लेंगे. जामनगर में रॉयल प्री वेडिंग इवेंट के बाद अब सबको इंतजार है कि अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी कितने आलीशान तरीके से होगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी लंदन में हो सकती है. माना जा रहा है कि अनंत अंबानी का वेडिंग फंक्शन प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से भी ज्यादा आलीशान और रॉयल होगा. खुद नीता अंबानी शादी के फंक्शन की तैयारियों को देख रही हैं
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए लंदन में एक खास वेन्यू चुना है. रिपोर्ट के मुताबिक अनंत और राधिका का वेडिंग फंक्शन लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में होने वाली है. 300 एकड़ में फैले इस आलीशान होटल को साल 1066 में बनाया गया था, जिसे 1760 में बढ़ाया गया. इस होटल में 49 लग्जरी रूम्स, झीलें, गार्डन, मॉन्यूमेंट्स, स्पा, क्लब हाउस, रेस्टोरेंट, जिम फिटनेस सेंटर, टेनिस कोर्ट , गोल्फ कोर्स समेत तमाम सुविधाएं मौजूद है. ब्रिटेन के सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में ये शामिल हैं.
ब्रिटेन की महारानी का पहला घर
स्टोक पार्क एस्टेट ब्रिटेन की महारानी एलियाबेथ प्रथम का घर हुआ करता था, साल 1908 के बाद उसे कंट्री क्लब में बदल दिया गया. ये ब्रिटेन का सबसे पुराना कंट्री क्लब है. अनंत अंबानी की शादी के थीम क्या रखा गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
नीता अंबानी कर रही खास तैयारी
अपने छोटे बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए नीता अंबानी खुद तैयारियां देख रही हैं. वेडिंग फंक्शन के लिए ड्रेस कोड के साथ 9 पन्नों का इनविटेशन कार्ड तैयार हो चुका है. रिपोर्ट की माने तो बॉलीवुड स्टार्स को इनविटेशन कार्ड भेजा जा चुका है, ताकि वो फंक्शन के हिसाब से अपना शिड्यूल बना सके. अंबानी परिवार के वेडिंग फंक्शन में गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, बच्चन फैमिली, रणवीर, दीपका, विराट कोहली, कटरीना कैफ समेत तमाम बड़े सितारों के नाम शामिल है