Search
Close this search box.

देश के स्वतंत्रता सेनानी वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह डॉ विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सिद्धार्थ विवाह भवन

आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को देश के स्वतंत्रता सेनानी वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह डॉ विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सिद्धार्थ विवाह भवन काशीपुर समस्तीपुर में दीप प्रज्वलित और उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम लगन सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह जीते जी अंग्रेजों के हाथ नहीं आए, उनकी वीरगाथा आज भी लोगों को प्रेरित करती है । वह 80 वर्ष की उम्र में भी जोश और उत्साह से पूर्ण थे ।
प्रो राजेंद्र प्रसाद भगत ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह से आप सी प्रेम, भाईचारा, एकता की सीख लेनी चाहिए। भुनेश्वर राम ने कहा की समस्तीपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह प्रतिमा होनी चाहिए ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा स्रोत मिलता रहे। संयोजक जितेंद्र प्रसाद सिंह चंदेल ने कहा कि अंग्रेज बाबू वीर कुंवर सिंह के गोरिल्ला युद्ध से डरे हुए थे अंग्रेज चालाकी से उन पर गोली चलाई।
अध्यक्ष डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह उदार स्वभाव के व्यक्ति थे । निर्भय योद्धा के रूप में उनकी वीर गाथा पीढियो को प्रेरित करते रहेंगे ।
विजय उत्सव समारोह को संयुक्त सचिव विजय कुमार सिंह,मिथिलेश सिंह प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो मेघनाथ सिंह, विनय कृष्णा, राम विनोद पासवान, अर्जुन सिंह, विजय कुमार सिंह, विश्वनाथ हजारे, नरेंद्र सिंह, डा जवाहर सिंह, विपिन सिंह, महेंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता, प्रिंसिपल प्रो शिव शंकर राय आदि ने भी विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस समारोह के संयुक्त सचिव श्री राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री राम सकल सिंह आदि सहित अधिक संख्या में लोग सम्मलित हुए।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment