बिहार में 13लाख कीमत का कफ सिरप बरामद किया गया
बिहार के गोपालगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैंपो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. पुलिस ने टैंपो चालक को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कुचायकोट पुलिस ने एनएच-27 के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक टैंपो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि टैंपो से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है. चालक ने बताया कि कानपुर से देवरिया लाई जा रही थी. ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की करवाई की जायेगी
Author: pnews
Post Views: 257