लोक सभा चुनाव को लेकर सघनरूप से वाहन चेकिंग किया जा रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआ घाट में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी अवधेश सिंह और प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट अतुल राय की संयुक्त अध्यक्षता में सघन रूप से वाहन जांच किया जा रहा है जिसमे बताया गया की अभी तक किसी प्रकार का कोई आपत्ति जनक समान नहीं मिला है ।मौके पर ग्रामीण चौकीदार भुपन पासवान मो नजरे आलम मौजूद थे
Author: pnews
Post Views: 198