Search
Close this search box.

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां 07 मई को मतदान होना है में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्र के सभी मतदान पदाधिकारियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सं

 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के कुल 310 मतदान केन्द्रों पर जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां 07 मई को मतदान होना है में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्र के सभी मतदान पदाधिकारियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संत कबीर महाविद्यालय में प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में कराया गया।
प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया ।प्रशिक्षण का निरीक्षण उप- विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी एवं वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
प्रथम पाली में सभी 310 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कुल 1364 मतदान पदाधिकारियों को पार्टी वाईज प्रशिक्षण दिया गया ।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी मतदान कर्मी सर्वप्रथम अपने मतदान दल के सदस्यों से परिचित होकर एक दूसरे के मोबाईल नम्बर का आदान-प्रदान कर लें। प्रशिक्षण में उपस्थित मतदान पदाधिकारियों को बताया गया कि आप सभी के प्रभाराधीन मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह आप सभी का प्रमुख कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है।साथ ही मतदान केन्द्र में घटित होने वाली समस्त गतिविधियों के प्रति आप सभी पूर्ण रूप से उत्तरदायी है।

प्रशिक्षण में सभी पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सहायक – पुस्तिका उपलब्ध कराया गया। सभी मतदान पदाधिकारियों को मॉक पोल कराना ,माॅक पोल को मिटाना, मतदान हेतु ईवीएम सील कर ,तैयार करना, पीठासीन का रिपोर्ट, पीठासीन की घोषणा, पीठासीन की डायरी, मत पत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर इत्यादि प्रपत्रों के नमूनों को सभी प्रशिक्षुओं से संधारित कराया गया साथ ही मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान के पूर्व, दरमियान एवं मतदान के पश्चात किये जाने वाले सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई ।

सभी मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम मशीन के कनेक्शन करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि वास्तविक मतदान के दिन अपने मतदान केन्द्र पर वास्तविक मतदान से पूर्व अपने पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य मतदान पदाधिकारियों के साथ मिलकर वी०वी० पैट,सी०यू० और बी०यू० को उसके कैरी केश से निकाल कर सभी को केबल के सहारे जोड़ेंगे । वी०वी० पैट से निकले केबल को सी०यू० से जोड़ेंगे तथा बी०यू० से निकले केबल को वी०वी० पैट से जोड़ेंगे उसके बाद वी०वी० पैट के पीछे काले नाॅब को खड़ी ( वर्टिकल ) स्थिति में कर वी०वी० पैट को ऑन करेंगे उसके बाद सी०यू० के स्वीच को ऑन करेंगे तो सी०यू० के डिस्प्ले सेक्शन में ईवीएम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्रदर्शित होगी एवं वी०वी०पैट में सात पर्चियां ड्राप बाक्स में गिरेंगी।
वहीं माॅक पोल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वास्तविक मतदान के निर्धारित समय सुबह सात बजे से 90 मिनट पूर्व अर्थात 05:30 बजे पूर्वाह्न में मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदान पदाधिकारियों एवं मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया जाना है । यदि किसी मतदान केन्द्र पर उक्त समय तक मतदान अभिकर्ता उपस्थित नहीं हो पाते है तो 15 मिनट तक उनका इंतजार करते हुए माॅक पोल प्रारंभ करना है।माॅक पोल में प्रत्येक अभ्यर्थी को एक-एक मत देते हुए कम-से-कम कुल पचास मत दिये जाएंगे उसके बाद टोटल बटन दबाकर माॅक पोल में डाले गए कुल मतों की जांच कर लेंगे।साथ ही माॅक पोल के उपरांत ईवीएम में डाले गए मतों को सी० आर० सी० प्रक्रिया के द्वारा माॅक पोल के दौरान डाले गए मतों को क्लियर करते हुए सीयू तथा वी०वी०पैट को सील करना अनिवार्य है।

द्वितीय पाली में सभी 310 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कुल 66 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कार्य के प्रबंधन हेतु माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जाती है ताकि प्रेक्षक का तंत्र मजबूत हो सके। माइक्रो आब्जर्वर मुख्य प्रेक्षक के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्य करेंगे। माइक्रो आब्जर्वर का मुख्य कार्य वास्तविक मतदान के दिन आवंटित मतदान केन्द्र पर मतदान की तैयारियों का आकलन तथा सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना। यदि उन्हें किसी मतदान केन्द्र पर यह महसूस हो कि किसी कारणवश मतदान दूषित हुआ है तो उसे तुरंत सामान्य प्रेक्षक की जानकारी में लाये।
माइक्रो आब्जर्वर को अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर माॅक पोल, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति, उनकी उपस्थिति,उनका आचरण और उनसे संबंधित निर्देशों का पालन , प्रथम मतदान पदाधिकारी द्वारा सही मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराना, मतदाताओं को द्वितीय मतदान पदाधिकारी द्वारा लगाए जा रहे अमिट स्याही,17-ए रजिस्टर में मतदाताओं की जानकारी दर्ज करना, मतदान की गोपनीयता, वास्तविक मतदान से पूर्व और समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन को सील करना सहित अन्य निर्देशों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना।
वहीं मतदान प्रक्रिया के उपरांत माइक्रो आब्जर्वर को मुख्य प्रेक्षक को संग्रहण केन्द्र पर जाकर अपने आवंटित मतदान केन्द्र की संपूर्ण जानकारी की रिपोर्ट लिफाफे में रख कर स्वयं सौंपेंगे तथा उस दिन घटित किसी भी महत्वपूर्ण घटना का सार संक्षेप में उन्हें देंगे।
साथ ही सभी माइक्रो आब्जर्वर को पूरे मतदान प्रक्रिया तथा माॅक पोल कराने की विधि,माॅक पोल के उपरांत ईवीएम में डाले गए मतों को सी० आर० सी० प्रक्रिया द्वारा डिलीट करना तथा ईवीएम मशीन को सील करने की जानकारी भी दी गई ।

प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षु मतदान अधिकारियों से ईवीएम का हैंड्स आन ट्रेनिंग भी कराया गया।

प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ योजना एवं लेखा योजना नितेश कुमार,प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा, तथा जिला मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर,अरुण कुमार राम, मनीष चन्द्र प्रसाद, मणीन्द्र कुमार सिन्हा, राजेश कुमार,पवन कुमार यादव,अमरनाथ दास,पवन कुमार साफी , सुनील कुमार महतो,अशोक कुमार, अरुण कुमार,पवन कुमार यादव, वीरेंद्र झा, मधुप कुमार, राकेश कुमार,कपिलेश्वर प्रसाद सिंह,विश्वनाथ सिन्हा, तनवीर आलम,राजीव कुमार,पवन कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, अंजनी कुमार पाण्डेय,आशुतोष कुमार झा, कृष्ण कुमार,पवन शंकर भारद्वाज, इफ्तेखार अहमद, राम प्रकाश साहू, एजाज अहमद अंसारी,रामकिशोर राय, विष्णुदेव राय, विनोद कुमार, अरविन्द कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, चन्द्रमणि , जीतबहादुर सिंह,मंगलेश कुमार,अभिषेक कुमार अभय,रवि रौशन, विनोद कुमार, रामदयाल सिंह,निशांत कुमार रजक, मिथिलेश कुमार, संजीव कुमार,राम भरोस चौरसिया सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment