अगरौल में डीलर के पुत्र के साथ मारपीट किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल ग्राम में मारपीट की घटना में डीलर के पुत्र घायल हो गया है उक्त घायल डीलर पुत्र का पहचान थाना क्षेत्र के अगरौल ग्राम के अजय यादव के पुत्र अनुज कुमार यादव के रूप में किया गया है परिजनों ने घायल पुत्र को इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है।मारपीट करने के मामले में अनुज कुमार यादव ने बताया की ट्रांसपोर्ट के बिजनेश मामले को लेकर गांव के ही कुछ लोगो ने दारू के नसे में मेरे घर में घुसकर मारपीट किया और लेबर को देने के लिए रखा कुछ रुपिया छीन लिया मोबाइल भी तोड़ दिया है तथा कुर्सी वगैरह भी तोड़ दिया है अजय यादव ने बताया की मेरे पुत्र के अलावे मेरी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है उन्होंने इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दिए जाने की बात बताया है