कोल्हुआघाट चेक पोस्ट पर शौचालय की व्यवस्था नही रहने पर महिला पुलिस को हो रही परेशानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर कोल्हुआघाट पुल के निकट चेक पोस्ट पर सरकारी स्तर पर शौचालय का व्यवस्था नही किया गया है जिस कारण उक्त चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति महिला पुलिस को काफी परेशानी हो रही है उक्त कर्मी द्वारा हसनपुर प्रखंड के प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सह दंडाधिकारी नूतन कुमारी से शिकायत किया गया तो उन्होंने आश्वासन दी है की जल्द ही चलंत शौचालय का निर्माण करवा दी जाएगी।बताते चले की इस मामले को लेकर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने भी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी विशाल कुमार सिंह उक्त स्थल पर शौचालय निर्माण करवाने का निर्देश दे चुकी है
Author: pnews
Post Views: 230