परोडिया में महिला मतदाता ने बढ़ चढ़ कर मतदान की है
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत ऊंच माध्यमिक विद्यालय परोड़िया में लोक सभा चुनाव को लेकर महिला मतदाता लोगो ने बड़े ही हरसोलाश के साथ मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची है ।इस बूथ पर धूप से बचाव के लिए टेंट पंडाल भी लगाया गया था ताकि मतदान करने आए मतदाता लोगो को धूप में किसी प्रकार का कोई परेशानी नही हो सके।वही मौके पर उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने भी बताया की इस मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी लोगो का कार्य बहुत ही सराहनीय और संतोषप्रद रहा है किसी प्रकार को कोई कठिनाई परेशानी नही हो रही है मतदाता लोग अपनी सहूलियत से आकर मतदान करने के पश्चात पुनः घर जा रहे है समय समय पर वरीय अधिकारी लोग भी मतदान कार्य का जायजा लेने पहुंच रहे है डीएम एसपी भी जांच करने पहुंचे थे
Author: pnews
Post Views: 165