दुर्गापूजा लगमा का मेला एक ऐतिहासिक मेला के स्वरूप में देखने को मिल रही है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम में आयोजित माता दुर्गापूजा के मेला एक ऐतिहासिक मेला के स्वरूप देखने को मिल रही है।आज श्रद्धालु लोग अपने अपने मुरादे पूरी होने पर बकरा चढ़ाने पहुंच रहे है वो भी एक दो नही सैकड़ो की संख्या में है।इस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रति वर्ष होता है जिसमे 100से 200 किलोमीटर दूर से लोग देखने आते तथा माता दुर्गा का दर्शन कर पूछा अर्चना किया करते है।जो श्रद्धालु एक बार लगमा के मेला में आ जाते है वह फिर कभी नही भूलते प्रतिवर्ष इस मेला में पूजा अर्चना करने मेला देखने पहुंच जाते है।इस प्रकार का मेला सिंघिया प्रखण्ड में अपनी एक मिसाल अहम पहचान बना रखी है।
Author: pnews
Post Views: 770