*जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों की संशोधित सूची जारी*
*समस्तीपुर*: संध्या उत्सव पैलेस समस्तीपुर में रविवार को जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों की बैठक की गई। जिसमें जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों की संशोधित सूची जिला प्रभारी नरेंद्र प्रसाद मंडल ने जारी की। सूची में सभापति डॉ भूपेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष चंद्रमणि सिंह, संगठन महासचिव रंजीत सहनी, महिला जिलाध्यक्ष रिंकी पासवान, युवा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला किसान अध्यक्ष साकेत सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी हरिओम कुशवाहा, संयोजक जिला अभियान समिति चंद्रकेत सिंह, मुख्य जिला प्रवक्ता मनोज कुमार तिवारी सहित कुल 81 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई। कार्यक्रम में जिला प्रभारी नरेंद्र प्रसाद मंडल ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अभियान और पदयात्रा के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वहीं इस दौरान बीते एक साल से ज्यादा समय से चल रही पदयात्रा पर भी चर्चा की गई और बिहार के वर्तमान परिदृश्य पर उपस्थिति लोगों ने अपनी राय रखी।