सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान कार्य संपन्न
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायत एवम नगर पंचायत क्षेत्र में आज सोमवार को समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में मतदान कार्य शांति पूर्ण रूपेण संपन्न हो गया वही दिनभर बूथों से लेकर सड़कों पर अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का गाड़ी दौड़ते रहे जिससे आम लोग निर्भीक होकर बूथों पर जाकर मतदान किया है वही काफी धूप रहने के बाबजूद मतदाता लोग मतदान करने में पीछे नहीं हटे बताते चले की पुरुष मतदाता से ज्यादा महिला मतदाता लोग इस मतदान कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग ली है। कैना ग्राम स्थित बूथ 117पर 11बजे तक 15% बूथ118पर 28% मतदान हुआ था वही माहे ग्राम स्थित बूथ 123 पर 11बजे तक में 26% ,121पर25%,119 पर 29% 122पर 32% मतदान हुआ डोडिहा ग्राम स्थित बूथ 116 पर 11बजे तक में 28% हरिपुर के बूथ 105 पर 34% 106 पर 1054में 247पोलिंग हुआ फुलहरा ग्राम स्थित बूथ 104 पर 11बजे तक में 805पोल में 296पोलिंग हुआ ,103पर 676में 262 पोलिंग 102 पर 827में 317 पोलिंग हुआ वही लिलहौल ग्राम स्थित बूथ 111पर 12बजे दिन तक में 1330पोल में 445पोलिंग हुआ 112 पर 1323में 450पोलिंग 113में 1009में 395पोलिंग हुआ था वही वारी पंचायत स्थित बूथ156 पर 1बजे तक में 947पोल में 350पोलिंग हुआ इस पर ईवीएम खराब होने पर आधा घंटा तक मतदान कार्य बाधित रहा था।155पर 33% 1बजे दिन तक में रहा । बंगरहट्टा ग्राम स्थित बूथ 65 पर 2बजे दिन तक में 38% 66 पर 37% रहा ,बस्ती पट्टी ग्राम स्थित बूथ 179 पर 2बजे दिन तक में 57% 180 पर 52% रहा , धनहों ग्राम स्थित बूथ 192पर 3बजे तक में 1034पोल में 606 पोलिंग हुआ पैनस्लाह में बूथ 193 पर 3 बजे तक में 55% 194पर 723पोल में 439पोलिंग हुआ। कंकारी ग्राम स्थित बूथ 118पर 4बजे तक में 65% तथा अर्राहि ग्राम स्थित बूथ 201 पर 6बजे तक में 62% मतदान हुआ है।
वही कई बूथों पर बुजुर्ग और उम्र दराज महिला पुरुष भी मतदान करने पहुंचे थे खैरपूरा बूथ पर टेंट पंडाल नहीं रहने मतदाता लोग धूप से परेशान रहे।वही सिंघिया 3में महिला मतदाता का काफी भीड़ देखने को मिला