सिंघिया में एक ही जगह पर एक सप्ताह में दूसरी बार ट्रक एक्सीडेंट हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग में सिंघिया बाईपास के डायभरसन पास एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार ट्रक एक्सीडेंट हो गया है परंतु चालक की सूझ बूझ से चालक का जान बाल बाल बच गया है SH 88 सड़क निर्माण विभाग के कर्मी संवेदक की लापरवाही का आलम देखने को मिल रहा है जिसका खामियाजा बस ट्रक वाले को भुगतना पड़ रहा है यदि इस जगह डायभर्षण को ठीक ढंग से निर्माण किया गया होता तो आज यहां पर बराबर एक्सीडेंट नही होता ।फिर भी सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी लोग अभी भी ठीक करने में लापरवाही बरत रही है जिससे आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है
Author: pnews
Post Views: 436