बिसाहरिया में शार्ट सर्किट से आग लगने से 5लोगो का घर जल गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बिसहरिया ग्राम में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने पर 5लोगो का घर जल गया है ।जिसमे लाडूलाल यादव श्रवन यादव विपिन यादव अविनाश यादव और लक्ष्मण यादव का घर जल गया है वही दो लोगो का मवेशी झुलस गया तथा खाने पीने का अनाज भी जलकर राख हो गया मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ी को पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया वही अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर सिंघिया अंचल के प्रभारी अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई तथा सभी अग्नि पीड़ित व्यक्ति को प्लास्टिक वितरण कर बताई जल्द ही आर्थिक सहायता भी दिया जाएगा।मौके पर मुरारी ठाकुर भी मौजूद थे
Author: pnews
Post Views: 379