BPSC शिक्षक भर्ती और नीट के पेपर लीक मामले पर छात्र नेता दिलीप कुमार कह दिया बड़ी बात
बिहार में BPSC शिक्षक भर्ती और नीट के पेपर लीक मामले में छात्र नेता दिलीप कुमार ने बड़ी बात कह दिया की यह कोई नई बात नही है इससे पहले भी पेपर लीक हो चुका है यह पहली बार नही हुआ है इससे पहले सिविल सेवा का 66वीं 67वीं BPSC का पेपर लीक हो चुका था ।इस सब मामले में कही न कही बड़े बड़े कोचिंग संचालक बड़े बड़े अधिकारी कई नेता संलिप्त है ।जब तक उन संलिप्त लोगो का गिरफ्तारी नही होगा तब तक पेपर लीक नही रुकेगा।शिक्षा माफिया को सरकार प्रोत्साहित करता है बीपीएससी के पूर्व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के समय बहुत धांधली चला फिर उसे इस समय बिहार कर्मचारी चयन आयोग का मेंबर बिना दिया गया है और 13हजार पदों पर बहाली प्रक्रियाधीन है।उन्होंने पेपर लीक में संलिप्त लोगो के संपति को जप्त करने 15 वर्षो तक सजा देने स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिए जाने पेपर लीक करने वाले को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग सरकार से किया है। शिक्षक बहाली में भी उन्होंने बताया की बहुत लोग दिव्यांग आवासीय समेत अन्य कई शार्टिफिकेट का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर दूसरे राज्य से बिहार में आकर नौकरी कर रहा है उस सबको बारीकी से जांच कर कारवाई की जाय।बिहार से बाहर के महिलाओ को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए उसे सामान्य कोटि में रखना चाहिए।
वही समाजसेवी सह अधिवक्ता कृष्णा साफी ने भी बताया की शिक्षा विभाग में अभी भी लचीलापन है कागज पर बदलाव है धरातल पर नही