Search
Close this search box.

सिंघिया में बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

सिंघिया में बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल2 पंचायत स्थित बसुआ ग्राम में बीती रात्री में एक 22वर्षीय चोर ने एक व्यक्ति का बाइक चुराकर ले कर चल दिया जब बाइक स्टार्टिंग बंद हो गया तो लोगो ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया तथा स्थानीय थाने को सूचना देकर उक्त चोर को पुलिस kr हवाले कर दिया है बताया गया की बसूआ के गांगो पासवान का मोटरसाइकिल लेकर चोर भागा था इस चोर के साथ दो और लोग था जो भागने में सफल रहा वही उक्त चोर के जेब से आधार कार्ड मिला जिसमे इसका नाम छब्बू कुमार पिता भोला राउत ग्राम बिशनपुर जाखड़ लिखा हुआ है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment