Search
Close this search box.

आर एस बी इंटर स्कूल के सभागार में जिला के गणित और विज्ञान के साठ शिक्षकों का स्टेम एजुकेशन पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ

 

आर एस बी इंटर स्कूल के सभागार में जिला के गणित और विज्ञान के साठ शिक्षकों का स्टेम एजुकेशन पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ । भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे एवं स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के राज्य समन्वयक मोहम्मद तकी ने अपने मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न करवाया । इंस्पायर अवार्ड मानक के बारे में मोहम्मद तकी ने विस्तार पूर्वक अवगत कराया । पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त जिले के चार इनोवेशन चैंपियन मनीष चंद्र प्रसाद, सुरेश कुमार, उर्मिला कुमारी एवं डॉ विकास कुमार गुप्ता ने अपने-अपने विषय पर भरपूर प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर की महती भूमिका निभायी । प्रशिक्षण समापन के उपरांत विदाई समारोह एवं सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन किया गया । प्रचंड गर्मी के बावजूद इस प्रशिक्षण शिविर में सभी शिक्षकों ने गंभीरता से अपनी प्रतिभागिता दी । उच्च माध्यमिक विद्यालय,गंगसारा , सरायरंजन के जंतु विज्ञान विषय के शिक्षक सह इनोवेशन चैंपियन मनीष चन्द्र प्रसाद ने पागमाला चादर देकर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अर्जुन प्रसाद को सम्मानित किया एवं इस कार्यक्रम के सूत्रधार सह राज्य समन्वयक मोहम्मद तकी को पागमाला चादर देकर सम्मानित किया गया । जगतारणी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमार के गणित शिक्षक , इनोवेशन चैम्पियन सह मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार ने गणित विषय को रोचक बनाकर पढ़ाने की विधि से अवगत कराते हुए कई प्रेरणादायक प्रसंग भी सुनाया ।+ 2 हर्षित उच्च माध्यमिक विद्यालय अख्तियारपुर खजूरी की मैडम सह मास्टर ट्रेनर व इनोवेशन चैम्पियन उर्मिला कुमारी के विज्ञान विषय को आकर्षित ढंग से पढ़ाने की विधि को सराहा गया । उच्च माध्यमिक विद्यालय छेछनी बिथान के विज्ञान शिक्षक इनोवेशन चैंपियन सह मास्टर ट्रेनर डॉ विकास कुमार गुप्ता ने इलेक्ट्रिक सर्किट के बारे में विस्तार से बताया । मौके पर आयोजन स्थल के शिक्षक सह बिहार मैथेमैटिकल सोसायटी के जिला कनवेनर निलय कुमार एवं प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार झा उपस्थित थे । शिक्षक निलय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment