आदित्य औेर रोसड़ा के ही रहनेवाले दवा व्यवसायी कुमार विकास एवं कुमारी रुबि की सुपुत्री भाव्या भारती ने देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में नामांकन हेतु अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नीट की अतिप्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्टतम सफलता हासिल कर अपनी विशिष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के छात्र एवं रोसड़ा निवासी डॉ कुमार अमित तथा गृहिणी कुमारी शिप्रा के सुपुत्र आदित्य औेर रोसड़ा के ही रहनेवाले दवा व्यवसायी कुमार विकास एवं कुमारी रुबि की सुपुत्री भाव्या भारती ने देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में नामांकन हेतु अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नीट की अतिप्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्टतम सफलता हासिल कर अपनी विशिष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों परीक्षार्थियों ने वर्तमान सत्र में हीं सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा नब्बे प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक से उत्तीर्ण किया और अपने प्रथम प्रयास में ही इतनी बड़ी रिकार्ड उपलब्धि से एक नया इतिहास रचा है जिससे उनके अभिभावकों के साथ विद्यालय परिवार भी हर्षित और गौरवान्वित हुआ है। विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव नकुल कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश सचिव रामलाल सिंह,प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ,जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद आदि ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।