Search
Close this search box.

प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक ।

प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक

मुकेश कुमार

समस्तीपुर जिला अंर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोo आफताब आलम की अध्यक्ष्ता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स ( BLTF ) तथा ए एन एम का मासिक बैठक का अयोजन किया गया। बैठक का संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार सिंह ने किया । चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित कार्य को समीक्षा करते हुए उन्होने बताया कि जैसे कोन सा टीका कैसे दिया जाता है और कितने डिग्री पर दिया जाता है , इस पर विषेष प्रकाश डाला गया। साथ ही साथ 11 जुलाई 2024 को होने वाले विश्व जनसंख्या परिवार नियोजन पखवाड़ा के तैयारी कर चर्चा किया गया । जिसे शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सके । बी एम सी राज कुमार लाल के द्वारा उपस्थित सभी ए एन एम को टीकाकरण/MR/AES/JE के बारे में जानकारी दिया गया । मौके पर उपस्थित बी एच एम विनय कुमार, बी सी एम प्रणव कुमार , परिवार नियोजन परामर्श कर्ता राजीव कुमार, सीईओ ज्ञानेंदु कुमार बीआरपी सुरेन्द्र प्रसाद यादव जीविका से दिनेश कुमार महिला पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी ए एन एम अर्चना कुमारी, सिंधु देवी , कंचन कुमारी , रंजना कुमारी पूनम कुमारी रंजू कुमारी रिमझिम कुमारी इत्यादी मौजूद थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment