Search
Close this search box.

सिंघिया में शिक्षा के मंदिर में कोपी किताब कलम के जगह शराब का खाली बोतल नसा का इंजेक्सन रखा गया है

सिंघिया में शिक्षा के मंदिर में कोपी किताब कलम के जगह शराब का खाली बोतल नसा का इंजेक्सन रखा गया है

चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगारहट्टा पंचायत स्थित ऊंच माध्यमिक विद्यालय बंगरहट्टा में असमाजिक तत्वों के वर्चस्व है जिस कारण स्कूली छात्रा लोग भी डर से भयभीत रहा करती है वही विद्यालय के शिक्षक लोग भी डर से खुलकर कुछ शिकायत करना नही चाहते और न ही मीडिया में कुछ बोलना चाहते है जबकि बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाकर बेटी को जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन उनके ही प्रशासनिक अधिकारी का लापरवाही देखने को मिल रहा है जिस कारण असमाजिक तत्वों का जमावड़ा इस विद्यालय में रहता है वे लोग विद्यालय में आकर शराब पीने प्रतिबंधित सुई फोर्टविन लिया करते है जिसका जिया जागता फोटो वीडियो में दिखा रहा हूं । जब बिहार में शराब बंदी कानून लागू है तो नसा वाला सुई फार्टविन प्रतिबंधित है तो कैसे इस विद्यालय के रूम से लेकर पूरे प्रांगण के अंदर इर्द गिर्द में सैकड़ो शराब का खाली बोतल फेकी हुई है तथा सुई का खाली एमपुल निडिल फेकी हुई है आज दिन दिखारे कुछ लोगों ने स्कूल के खिड़की तोड़ कर लोहे का रॉड लेकर भाग गया जिस से कई स्कूली छात्रा लोग डर कर घर चली गई छात्रा लोग बता रही है की यदि एसी स्थिति बनी रहेगी तो हमलोग पढ़ाई छोड़ देंगे। यह आपत्ति जनक समान मिलना यहां के स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती की बात है की मुख्य सड़क मार्ग के बगल में यह विद्यालय स्थित है कही न कही पुलिस प्रशासन की लापरवाही बरती जा रही है ।इस मामले पर इस पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह सिंघिया प्रखंड के उप प्रमुख रिंकू सिंह ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया की इस मामले को लेकर प्रशासन को शिकायत करने के बाबजूद किसी प्रकार का ध्यान नही दिया गया है विधायक जी भी कभी देखने नही आते है ।इसलिए इस पर अविलंब कारवाई होनी चाहिए

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment