Search
Close this search box.

सिंघिया में सीढ़ी निर्माण में जेई के मिलीभगत से मुखिया ने किया बड़ा घोटाला

सिंघिया में सीढ़ी निर्माण में जेई के मिलीभगत से मुखिया ने किया बड़ा घोटाला

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया ग्राम के डिहवार स्थान के पास पोखरी में मुखिया के द्वारा सीढ़ी निर्माण कार्य करने में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है ईंट इतना घटिया लगाया जा रहा है जो हांथ से तोड़ने पर कई टुकड़े बुक्नी हो गया छड़ भी घटिया कंपनी का लगाया जा रहा है महार पर डीहवार स्थान के मंदिर के नीचे से मिटी काट लिए जाने के बाद ग्रामीण लोग तथा पंचायत के उप सरपंच के पति पप्पू यादव समेत कई लोग

आक्रोशित होकर प्रखंड स्तर से लेकर जिलाधिकारी तक लिखित शिकायत कर संवेदक और मुखिया पर कारवाई किए जाने की मांग किया है उसी पोखर के प्रांगण में पूर्व से भी सीढ़ी निर्माण कार्य में दो दो योजना चलाकर लगभग 20लाख रुपिया डकार गया है जो सीढ़ी बनाया गया वह भी कई जगह टूटकर छतिग्रस्त हो चुका है ।चुकी गुणवतापूर्ण कार्य नहीं किए जाने के कारण यह दुर्दशा हो गया है बताया गया की प्रखंड जेई पुष्प लता और मुखिया के मिली भगत से योजना में लूट खसूट किया जा रहा है कार्य स्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है ताकि कितने लागत का योजना है किस मद से काम किया जा रहा है । बताते चले की लोगो को जानकारी नही मिल सके इसी भावना को लेकर कार्य स्थल पर योजना बोर्ड नही लगाया गया है वही इस मामले में पूछे जाने पर मनरेगा के अधिकारी तथा बीडीओ ने बताया की यह मेरा योजना नहीं है ।आपको बता रहे है की घोटाला बाज मुखिया लोग घोटाला करने के नियत से ही बिना अभिलेख खोले ही काम करना शुरू कर देता है जब कही से कोई मामला नहीं फंसता तों भुगतान कर घटोला कर लेता है तथा जब कोई मामला पब्लिक लोग फंसा कर हो हंगामा शिकायत करता है तो कुछ दिन के लिए मामले को दबाकर छोड़ दिया करता है फिर बात पुरानी होने पर अधिकारी के मिली भगत से सरकारी रुपिया निकाल कर बंदर बांट कर लिया करता है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment