मोडवाड़ा में दलित लोगो का रास्ता बंद कर दिए जाने से सैकड़ो परिवार हुए बेरोजगार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत स्थित मोडवाड़ा ग्राम के दलित पिछड़ी जाति के लोगो के घर से बाहर निकलने का रास्ता स्कूल प्रशासक के द्वारा बंद कर दिए जाने से कई गरीब लोगो को खाने पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इस मामले में ग्रामीण लोगों ने बताया की लगभग 20 लोगो ने ठेला पर गोल गप्पा बेचकर परिवार का भरण पोषण किया करता था जो रास्ता बंद हो जाने पर बेरोजगार बनकर घर बैठ गया है कुछ दिन पहले एक वृद्ध व्यक्ति मर गया था तो दाह संस्कार में ले जाने में भी काफी परेशानी हुई ।वही गरीब लोगो को बैठने ठहरने शादी विवाह के समय आगंतुक लोगो को रखने के लिए एक सरकारी भवन था उसे भी विद्यालय के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे अब गरीब लोगो को और दिक्कत होगा।