सालेपुर में सरकारी स्कूल में अंडा घोटाला किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित ऊंच माध्यमिक विद्यालय सालेपुर में आज शुक्रवार को स्कूली छात्रों को मध्यान भोजन के साथ अंडा नही दिया गया है छात्रों का कहना है की पिछले शुक्रवार को भी अंडा नही दिया गया था अंडा देने के नाम पर कागजी खानापूरी ही किया जाता है बच्चे लोगो का यह भी आरोप है की भरपेट खाना नही दी जाती है जब अंडा की मांग करता हूं तो एचएम के द्वारा धमकाया जाता है ।इसके अलावे सरकारी किताब नहीं दिए जाने का भी बात बच्चो ने बताया है
Author: pnews
Post Views: 89