Search
Close this search box.

कोल्हुआघाट में करेह नदी के पानी में बढ़ोतरी होने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा

कोल्हुआघाट में करेह नदी के पानी में बढ़ोतरी होने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे से राजघाट के बीच करेह नदी के पानी में बढ़ोतरी होने से बाढ़ जैसे भयावह स्थिति बन गई है जब पानी बहुत बढ़ जाता है तो मुख्य धार से करेंट चलने पर पानी का दबाव तटबंध के किनारे पड़ने लगता है जिससे तटबंध टूटने का खतरा बढ़ जाता है ।आपको बता रहा हूं की जब पानी नहीं रहता है तो जलपथ विभाग के अधिकारी लोग भी काफी देखने तक नही पहुंचते हैं तथा जब काफी वर्षा होने लगता तथा नदी का पानी बढ़ जाती तब आनन फानन में जलपथ सिंचाई विभाग के अधिकारी लोगो का नींद खुलता है और छतीग्रस्त तटबंध पर मलहम पट्टी लगाने पहुंच जाता है ।जबकि सिंघिया प्रखंड स्थित ही कोल्हुआघाट में जलपथ विभाग का अवर प्रमंडल कार्यालय है फिर भी एसडीओ कभी नही रहते है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment