Search
Close this search box.

सिंघिया में एक महादलित को हत्या कर दिया गया है

सिंघिया में एक महादलित को हत्या कर दिया गया है

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के गोनवाड़ा ग्राम के दो बच्चे के पिता का गला दबा कर हत्या कर दिया गया है ।उक्त मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गोनवाडा ग्राम के शिवजी सदा के 25वर्षीय पुत्र संतोष सदा के रूप में किया गया ।घटना के बारे में बताया गया की गोनवाड़ा ग्राम के ही अशोक सदा ने कल गुरुवार को दिन संतोष सदा को करही ठिकेदार के पास बाहर जाने के लिए रुपिया लाने ले गया और अशोक उसे पेटफोरो में छोर कर घर बाइक ले कर चला आया तथा आज सुबह में संतोष सदा का शव पेटफोरा से लेकर गोनवाड़ा पहुंचा दिया ।तब मृतक के परिजनों का आक्रोश को देखते ही वे लोग गांव छोड़कर फरार हो गया ।

मृतक के परिजनों का आरोप है की अशोक सदा ने ही संतोष को बांधकर गला दबा कर हत्या कर दिया है ये लोग हत्यारे को सजा दिए जाने की मांग कर रहे।वही घटना होने पर स्थानीय पुलिसिया सुरक्षा में भी लापरवाही बरतने की बात बताते हुए बोले की पेट्रोलिंग नही किए जाने पर दिन प्रतिदिन अपराध लूट की घटना बढ़ गई है ।ज्ञात है की अगरौल मुसहरी से पेटफोड़ा चिमनी पर जाने वाली सड़क मार्ग में शाम परते ही शराबी गजेरी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है ।वही घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी विशाल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है तथा उक्त घटना की छानबीन में रोसड़ा के एसडीपीओ सोनल कुमारी सर्किल इंस्पेक्टर भी पहुंचकर छानबीन में जुट गए है।घटना की पुलिसिया खुलासा अभी तक नही किया गया है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment