Search
Close this search box.

प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक आहुत की गई

प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक आहुत की गई

 

प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक आहुत की गई जिसमें मुख्यतः कैंप मोड में आयुष्मान कार्ड बनाना , टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, स्टॉप डायरिया प्रोग्राम एवं सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम मे सभी विभागों को कार्य योजना तैयार करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया के द्वारा आईसीडीएस के सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधिया के सभी आशा फसीलेटर तथा जीविका दीदी के द्वारा प्रचार प्रसार, जागरूकता एवं विशेष रूप से लाभार्थियों को उत्प्रेरण करने हेतु कहा गया। साथ ही प्रखंड सिंघिया अंतर्गत सभी माननीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि का पंचायत समिति भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तथा समाज में उसके महत्व का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के लिए संबोधित किया गया एवं सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम ,डायरिया कार्यक्रम एवं टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में समाज में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए अनुरोध किया गया।साथ ही यह कहा गया कि बिना आपके सहयोग से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी योजना का धरातल पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन नहीं हो सकता है। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आईसीडीएस, जीविका एवं शिक्षा विभाग से आए हुए प्रतिनिधि, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ,माननीय मुखिया गण ,पंचायत सचिव कार्यपालक सहायक एवं अन्य उपस्थित हुए।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment