Search
Close this search box.

कुंडल 2में घटिया सीढ़ी निर्माण करने से सीढ़ी पोखर में ही उल्ट गया है

कुंडल 2में घटिया सीढ़ी निर्माण करने से सीढ़ी पोखर में ही उल्ट गया है

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित निमी ग्राम स्थित पोखर पंचायत एजेंसी के द्वारा किया गया सीढ़ी निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही उल्ट कर पोखर में दब गया है ईंट तो इतनी घटिया किस्म का लगाया जा रहा है जो उठाकर गिराने पर बुकनी बुकनि हो गया है आश्चर्य की बात तो यह है की कार्यस्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है लोगो को इस पोखर पर आने जाने के लिय रास्ते तक नही है फिर भी सरकार के सरकारी रुपिया को दूर उपयोग कर इस पोखर में घटिया सीढ़ी निर्माण कर लूट खसूट किया जा रहा है जेसीबी से इतना गढ़ा खोद दिया गया जिससे छोटे छोटे बच्चो को डूबने का भी खतरा है ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।