Search
Close this search box.

सिंघिया में एक ऐसा गांव है जहां सूखे में भी सड़क पर बाढ़ जैसे पानी लग गया है

सिंघिया में एक ऐसा गांव है जहां सूखे में भी सड़क पर बाढ़ जैसे पानी लग गया है

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित निमी ग्राम में मुख्य सड़क पर ढाई से तीन फीट पानी लगी हुई है आश्चर्य की बात यह है की इतनी गर्मी धूप में भी उक्त सड़क पर पानी लगा है जिससे यहां के लोगो को घर बाहर निकलने में बहुत परेशानी हो रही है छोटे छोटे बच्चे लोगो को विद्यालय पढ़ने जाने में भी काफी परेशानी हो रही है इस पानी से बदबू दुर्गंध निकल रहा है जिससे महमारी संक्रमण जैसे बीमारी फैलने से इंकार नही किया जा सकता है उक्त सड़क को 10वर्ष पूर्व ही पूर्व मुखिया बाबू जी मांझी के समय निर्माण किया गया था जो टूटकर छतीग्रस्त हो गया लेकिन वर्तमान समय के मुखिया के द्वारा उक्त स्थल पर सड़क निर्माण नही किए जाने और पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण नही किए जाने पर वहा के ग्रामीण लोगो ने आक्रोशित होकर मुखिया के प्रति नाराजगी व्यक्त कर सड़क निर्माण करने तथा पानी निकासी किए जाने की मांग किया है महिला लोगों ने बताई इतनी पानी लगे रहने से शौच जाने में भी बहुत परेशानी हो रही है मौके पर उपस्थित मुखिया पति मनोज यादव ने आश्वासन दिया है की जल्द ही यह पर अपने निजी कोस से आने जाने लायक निर्माण कर दूंगा

pnews
Author: pnews

Leave a Comment