Search
Close this search box.

खराब सड़क निर्माण करने पर हाथ टूट गया ग्रामीण का मामला हसनपुर प्रखंड का है

खराब सड़क निर्माण करने पर हाथ टूट गया ग्रामीण का मामला हसनपुर प्रखंड का है

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत देवधा पंचायत स्थित सकरडिहायर ग्राम के वार्ड 15 में घटिया सड़क निर्माण किए जाने पर एक व्यक्ति रंजित साह को उक्त सड़क पर गिर जाने से हाथ टूट गया जिसकी शिकायत उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा और जिलाधिकारी समस्तीपुर से कर चुका है उन्होंने लिखित शिकायत किया है की सामुदायिक भवन रोड से उतर बुची साह के घर होते हुए स्वर्गीय सुवालाल चौधरी के खेत तक मिट्टीकरण सोलिंग और पीसीसी सड़क निर्माण करने का अभिलेख सात निश्चय योजना से खोलकर खरांजा कर दिया और बाद में ईट उखाड़ कर गायब कर दिया गया था जिसपर गिर जाने से हाथ टूट गया बहुत जगह शिकायत कर चुका हूं अभी तक कोई करवाई नही हुई है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

14:10