हसनपुर में बाइक एक्सीडेंट में दो लोग घायल जिसमे एक की मौत हो गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय खराज के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से दो महिला घायल हो गई जिसमें एक महिला का घटनास्थल पर ही मौत हो गया दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं, मृतक महिला की पहचान दुधपुरा पंचायत के खराज गांव के गौरी शंकर दास की पत्नी अलखमन देवी के रूप में की गई, वही दूसरी घायल महिला की पहचान दुधपुरा पंचायत के खराज गांव निवासी शिव कुमार की पत्नी सुनो देवी के रूप में की गई है बताया गया है कि दोनों महिला शाम में दूध लेकर दूध सेंटर जा रही थी, लोगों ने बताया की कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सड़क पर वाहन का आवागमन तेज था इसीलिए यह घटना हो गया है बताया जाता हैं कि आक्रोशित ग्रामीणों ने रोसड़ा से सिंघिया के मुख्य सड़क को करीब 2घंटे तक जाम रखा मौके पर हसनपुर थाना पहुंचा और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया और बॉडी को पोस्टमाडम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया|