सिंघिया प्रशासन की लापरवाही से एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का जीवन लीला समाप्त हो गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया कलाली चौक के समीप एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक का जीवन लीला कल बुधवार शाम को समाप्त हो गया जिसका मुख्य जिमेवार स्थानीय पुलिस प्रशासन हो माना जाएगा।चुकी सिंघिया जैसे बाजार में लोगो का काफी भीड़ लगा रहता और सड़क के दोनो किनारे ठेला टेंपू अन्य फूट फाट की दुकान किए जाने से आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को भी कठिनाई होता है चुकी वे लोग भीड़ भाड़ रहने के बाबजूद भी ओभर स्पीड में गाड़ी का परिचालन करते हैं जिससे बराबर छोटमोट हल्का फल्का ठोकर लगने की घटना होता रहता है फिर भी कलाली चौक और बथान चौक पर न ही किसी ट्रॉफिक पुलिस सिपाही और न ही किसी ग्रामीण चौकीदार प्रतिनियुक्ति की जाती है सिर्फ व सिर्फ जिस दिन किसी वरीय अधिकारी को सिंघिया में आगमन होता है तो उक्त चौक चराहे पर सिपाही चौकीदार को ड्यूटी लगाया जाता है ।किसी बर्दी धारी को देखने पर गाड़ी वाले नियंत्रित होकर गाड़ी चलाते हैं बर्दी धारी को नहीं रहने पर गाड़ी वाले अनियंत्रित होकर गाड़ी चलाते जिसका कोप भाजन मासूम लोग बन जाते हैं जी हां कल बुधवार को कलाली चौक पर सब्जी खरीदने साइकिल से पहुंचे एक सरकारी शिक्षक को डेम्फर हाइवा गाड़ी ने कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया है उक्त शिक्षक का पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बोरही के सिंदेश्वर पंडित के रूप में किया गया है उनका घर शेखपुरा जिले के बरबीघा बताया गया वे सन 2013से ही बोरही में पद स्थापित थे।स्वास्थ्य विभाग के कर्मी नरेंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह के मकान में रहते थे उनका भी रो रो कर बुरा हाल था लोगो ने बताया की वे बहुत ही नेक विचाराधारा के थे।एक्सीडेंट होने की घटना सुनने पर ग्रामीण लोगो ने आक्रोषित होकर डेमफर गाड़ी को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया तथा कुशेश्वर स्थान रोसड़ा लहेरिया सराय सड़क मार्ग को जाम कर दिया वही सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी विशाल कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को अपने हिरासत में लेकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया तथा घटना के छानबीन में जुट गया है